जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में शाम से इवीएम आना शुरू हुआ. देर रात तक कॉलेज में बनाये गये इवीएम रिसेप्शन टीम में इवीएम जमा होता रहा. अंधेरा होने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका एवं जुगसलाई विधान सभा के डेढ़ सौ इवीएम समेत पोलिंग पार्टी को संबंधित कलस्टर में कड़ी सुरक्षा में रोक दिया गया है.
150 से ज्यादा इवीएम लेकर पोलिंग पार्टी बुधवार को ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचेगी. हेलीकॉप्टर से गयी पोलिंग पार्टी भी बुधवार को लौटेगी.
सभी छह बूथों से इवीएम देर रात तक जमा कर दिये गये. जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम की सभी इवीएम रात दस बजे तक जमा हो चुकी थी. ग्रामीण क्ष़ेत्र में तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टी कड़ी सुरक्षा में इवीएम लेकर को ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचती रही. सुदुरवर्ती क्षेत्र में अंधेरा होने पर पोलिंग पार्टी को कलस्टर पर ही रूक जाने का आदेश दिया गया.उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि जाड़े का मौसम होने से अंधेरा जल्द हो गया जिसके कारण कई पोलिंग पार्टी को कलस्टर में ही रोक दिया गया है. सुरक्षा कारणों से पोलिंग पार्टी की संख्या बताने से इनकार करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कितनी पोलिंग पार्टी कलस्टर में रुकी है इसकी सूचना प्रत्याशी एवं चुनाव आयोग को दे दी गयी है.
स्क्रूटनी और स्ट्रांग रूम सीलिंग आज
जिला प्रशासन द्वारा बुधवार 11 बजे को ऑपरेटिव कॉलेज में इवीएम की स्क्रूटनी की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 17 ए के तहत स्क्रूटनी की जायेगी और इसकी जानकारी प्रत्याशी को दे दी गयी है.
को ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में लगा जाम
शाम में इवीएम के साथ पोलिंग पार्टी को लेकर लौट रही बसों का जमावड़ा लगने के कारण कॉलेज परिसर में जाम लग गया. बाहर में भी वाहनों की कतार लग गयी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी एवी होमकर ने शाम में को ऑपरेटिव कॉलेज में जाकर इवीएम लौटने का जायजा लिया.
टेंट बना शरण लेने का स्थान
इवीएम लेकर लौटने वाले और देर रात घर नहीं जाने वाले मतदानकर्मियों के लिए कॉलेज के बड़े मैदान के नजदीक बड़ा टेंट लगाया गया है. टेंट में दरी समेत सभी व्यवस्था की गयी है. देर रात तक काफी संख्या में वैसे मतदान कर्मी जो घर नहीं जा सके थे वे वहां आराम कर रहे थे.
इवीएम जमा करने के बाद घर जाने के लिए टेंपो बना सहारा. मतदानकर्मियों के जाने और आने के लिए तो प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन इवीएम जमा करने के बाद जाने के लिए कोई वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी थी. इवीएम जमा करने के बाद मतदानकर्मी टेंपो किराये में लेकर अपने-अपने घर रवाना हो रहे थे.
कोई दिक्कत नहीं: दिलीप गोप. पोटका विधान सभा में चुनाव करा कर लौटे दिलीप गोप ने बताया कि मतदान कराने के लिए आने-जाने और कलस्टर में ठहरने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. कलस्टर में सारी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी थी और बूथ में भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था था.
पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी: नंद किशोर प्रसाद.बहरागोड़ा के सेक्टर ऑफिसर नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि कलस्टर में सारी सुविधा थी तथा मेडिकल टीम भी लगायी गयी थी.
खराब रास्ते में थका दिया: मोती लाल कालिंदी
बहरागोड़ा के झांझिया से मतदान करा कर लौटे मोती लाल कालिंदी ने बताया कि कलस्टर में सभी प्रकार की सुविधा थी. मतदान ड्यूटी में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन खराब रास्ते से काफी परेशानी हुई.
कलस्टर में सारी सुविधा: सौरभ वर्मा:घाटशिला कॉलेज से मतदान करा कर लौटे सौरभ वर्मा ने बताया कि कलस्टर में ठहरने की सारी सुविधायें थी. कंबल, गद्दा दिया गया था तथा मतदान केंद्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी.
कोई परेशानी नहीं हुई : दिनेश मुखी: घाटशिला विधान सभा के हाथी जोवड़ा से मतदान करा कर लौटे दिनेश मुखी ने बताया कि कलस्टर एवं मतदान केंद्र में पूरी व्यवस्था थी, कोई परेशानी नहीं हुई.