जमशेदपुर: बूथ लेवल पदाधिकारी (बीएलओ) के रूप में प्रतिनियुक्त शिक्षक सोमवार से पुन: इस कार्य में योगदान करेंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शिक्षक (बीएलओ) विलोपित मतदाताओं का पुन: सत्यापन करेंगे. इस संबंध में संबंधित गांव व वार्ड में सभा करेंगे. पुन: सत्यापन करने के बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर विलोपित मतदाताओं की सूची प्रकाशित करेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक मतदाता को नोटिस देंगे.
यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अशोक कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि आयोग के आदेश के आलोक में सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया गया है. उन्हें बीएलओ कार्य में लगाये गये सभी शिक्षकों को एक से सात जुलाई तक पुन: इस कार्य में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
माइकल जॉन में आज कार्यशाला
पुन: सत्यापन कार्य को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन शाखा की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला उपायुक्त की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होगी. इसमें चार विधानसभा क्षेत्रों में पुन: सत्यापन कार्य को लेकर जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला दो चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी और दूसरे चरण में जुगसलाई व पोटका विधानसभा क्षेत्र के संबंध में जानकारी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे.