10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमने जो काम किया, उस उद्देश्य से झामुमो को वोट दें : हेमंत

पटमदा के बांगुड़दा मैदान में झामुमो का चुनावी सभा संपन्नफोटो है, दिलीप 1 सभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन, 2 सभा में उमड़ी भीड़.पटमदा : हमने पिछले 14 माह में जो काम किया है, उस अधिकार से जनता के बीच वोट मांगने आया हूं, जबकि भाजपा के लोग जनता को सिर्फ सपने दिखाने का काम […]

पटमदा के बांगुड़दा मैदान में झामुमो का चुनावी सभा संपन्नफोटो है, दिलीप 1 सभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन, 2 सभा में उमड़ी भीड़.पटमदा : हमने पिछले 14 माह में जो काम किया है, उस अधिकार से जनता के बीच वोट मांगने आया हूं, जबकि भाजपा के लोग जनता को सिर्फ सपने दिखाने का काम करता रहा है. उक्त बातें शनिवार को पटमदा के बांगुड़दा मैदान में झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. उन्होंने कहा कि झामुमो ने अलग राज्य की लड़ाई लड़ी, कुर्बानी दिया, राज्य मिला, पर सही तरीके से राज्य चलाने का मौका नहीं मिला. इस राज्य को यदि बचाना है, तो दलालों के हाथों से मुक्ति दिलाना है. राज्य के सुख शांति व विकास के लिए जनता आगामी दो दिसंबर को झामुमो को वोट दें. मंगल कालिंदी ने कहा कि जनता हमे सहयोग दे अपना प्रतिनिधि चुने में हमेशा जनता के दुख सुख में साथ रहूंगा. क्षेत्र का चहुमुखी विकास करूंगा. कार्यक्रम को पार्टी के मोहन कर्मकार, देवजीत मुखर्जी, शंभु दास आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर आस्तिक महतो, बबलू महतो, भक्त रंजन भूमिज, अश्विनी महतो, भक्त रंजन भूमिज, सनत बेसरा, अश्विनी दास, सुभाष कर्मकार, पंचानंद महतो, जीवाकर टुडू, सुधीर टुडू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें