प्लांट हेड ने जारी किया सरकुलर
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी सेफ्टी ग्लास के लिए भी कर्मचारियों के वेतन से पैसे काटेगी. इसके लिए कंपनी के प्लांट हेड एबी लाल ने सरकुलर जारी किया है. कहा गया है कि कंपनी की ओर से आंखों की सुरक्षा के लिए स्टैंडर्ड सेफ्टी गॉगल्स की सप्लाइ की जाती है, लेकिन कई लोगों को आंखों में शिकायत होने के कारण उनको पावर ग्लास इस्तेमाल करने की हिदायत दी गयी है.
कई लोगों को ऊपर से पावर ग्लास लगाने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है, जो सफल नहीं रहा है और कर्मचारियों के लिए बेहतर भी नहीं है. इसको देखते हुए कंपनी ने कर्मचारियों के हित और उनकी जरूरतों के साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित पावर ग्लास युक्त सेफ्टी फ्रेम और ग्लास उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.
इसके लिए कंपनी ने दो वेंडर (ठेका कंपनी) मेसर्स जीकेबी सेफ्टी आइ वेयर और मेसर्स थ्री एम पर्सनल सेफ्टी डिवीजन को नियुक्त किया है, जो कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध करायेंगे. इन दोनों एजेंसियों द्वारा पैसे लेकर कर्मचारियों की आंखों की जांच की जायेगी, जो अनिवार्य है.
इसके लिए सौ रुपये का अतिरिक्त फीस भी देना होगा. फ्रेम और ग्लास पर आनेवाले खर्च की रिकवरी कर्मचारी के वेतन से की जायेगी और उक्त कंपनी को इसका भुगतान किया जायेगा. आंखों की जांच के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की जायेगी. जो लोग ग्लास या फ्रेम नहीं लेंगे, उनके खिलाफ कंपनी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.
सभी विभागों के हेड को आंखों की जांच और फ्रेम के साथ ग्लास (चश्मे) की बिक्री के लिए तिथि और स्थान सुनिश्चित करने को कहा गया है.