पिता-भाई ने कहा-दो लाख रुपये के लिए प्रताड़ित हो रही थी पायल,पति हिरासत में
जमशेदपुर : एक साल पूर्व आज ही के दिन मानगो, सुभाष कॉलोनी निवासी प्रदीप मजूमदार के साथ परिणय सूत्र में बंधी पायल मजूमदार (25) को उसकी सालगिरह का तोहफा मौत के रूप में मिला.
संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार को उसकी मौत हो गयी. शनिवार दोपहर उसे ससुराल वाले टीएमएच लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति प्रदीप ने टीएमएच में बताया कि पायल ने घर में फांसी लगा ली थी, जिसके बाद वह लोग उसे टीएमएच लेकर पहुंचे. उधर सूचना पाकर पहुंचे पायल के पिता रतन कुमार और भाई सुमन कुमार ने आरोप लगाया कि पायल की हत्या के बाद उसके शव को फंदे से लटकाया गया है.
दोनों परिवारों के बीच टीएमएच परिसर में नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची मानगो पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पिछले कुछ समय से ससुराल वाले दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. जिसके लिए पायल को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.
इस बात का जिक्र उसने परिजनों से किया था. परिजनों की शिकायत पर मानगो पुलिस ने पायल के पति प्रदीम मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.