प्रतिनिधि, नोवामुंडी2 दिसंबर को होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75 से बढ़ा कर 85 तक करने के लिए प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. सीडीपीओ लक्ष्मी भारती ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से मतदाताओं को सुबह सात बजे तक हर हाल में मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए जागरूक किया. विगत लोकसभा चुनाव में 62 फीसदी मतदान हो पाया था.नोवामुंडी प्रखंड में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 27 बूथ अति संवेदनशील नोवामुंडी प्रखंड में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 27 बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 12 क्लस्टर बनाये गये हैं. जिसमें करमपदा, किरीबुरू, प्रोजेक्ट स्कूल, मवि इस्को गुवा, मवि बड़ाजामदा, मवि बड़ापासेया, मवि जेटिया, मवि कोटगढ़, मवि नोवामुंडी, मवि टिस्को कैंप शामिल है. इस संबंध में बीडीओ अमरेन डांग ने बताया कि नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील एरिया में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. किसी भी प्रकार का हादसा होने की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए हरेक क्लस्टर स्तर पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस व तैयार है. नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदाता भयाक्रांत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने लगाया जोर
प्रतिनिधि, नोवामुंडी2 दिसंबर को होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75 से बढ़ा कर 85 तक करने के लिए प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. सीडीपीओ लक्ष्मी भारती ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से मतदाताओं को सुबह सात बजे तक हर हाल में मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए जागरूक किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement