(फोटो दुबे जी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टाटा स्टील अरबन सर्विसेज के तत्वावधान में ‘इनिशिएटिव ऑफ चेंज’ संस्था की ओर से केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में शनिवार, 27 नवंबर से चार दिवसीय वार्षिक यूथ कॉन्फरेंस का आयोजन किया जा रहा है. युवाओं को अपने जीवन एवं उसके माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से ‘लेट्’स मेक अ डिफरेंस’ शीर्षक से आयोजित उक्त आयोजन में नगर के 29 स्कूल-कॉलेजों के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन शनिवार को अपराह्न 2:00 बजे मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन करेंगी. उक्त आयोजन में नगर में आत्महत्या निवारण के लिए कार्य कर रही संस्था ‘जीवन’ भी सहयोग कर रही है. इसके बाद 28 एवं 29 नवंबर को प्रात: 8:00 से संध्या 6:30 बजे तक तथा 30 नवंबर को प्रात: 8:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक कॉन्फ्रेंस चलेगा. 30 नवंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से समापन समारोह आयोजित होगा. इसमें भाग लेने के इच्छुक युवाओं से मात्र 50 रुपये की फीस ली जा रही है. प्रतिभागियों को इसमें भोजन के साथ ही कॉन्फ्रेंस से संबंधित सामग्री भी प्रदान की जाएगी. संस्था के विरल मजूमदार ने पत्रकारों को बताया कि युवाओं को उन पर विभिन्न प्रकार के बढ़ते तनावों एवं दबावों का दुष्परिणाम कम करने तथा उनके बीच से भी सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें स्वयं के अंदर झांक कर अपनी वास्तविक ऊर्जा का एहसास करने के लिए प्रेरित किया जायेगा, ताकि उनकी सोच एवं जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव आ सके. संवाददाता सम्मेलन में टाटा स्टील अरबन सर्विसेज के संजय के अलावा संस्था की ओर से निरल मजूमदार, दीप्ति द्विवेदी (पुणे), राजीव अग्रवाल (जमशेदपुर), इंद्रजीत सिंह (जमशेदपुर), आदि उपस्थित थे.
Advertisement
केपीएस कदमा में युवा महोत्सव आज से
(फोटो दुबे जी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टाटा स्टील अरबन सर्विसेज के तत्वावधान में ‘इनिशिएटिव ऑफ चेंज’ संस्था की ओर से केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में शनिवार, 27 नवंबर से चार दिवसीय वार्षिक यूथ कॉन्फरेंस का आयोजन किया जा रहा है. युवाओं को अपने जीवन एवं उसके माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement