चोरी गये सामान आइपैड (दो पीस) : 60 हजार रुपये घड़ी (चार पीस) : 30 हजार रुपयेचश्मा (दो पीस) : 30 हजार रुपये कपड़े : 10 हजार रुपये डीवीडी प्लेयर : 3 हजार रुपये वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा के बागुननगर ब्राह्मणी रोड स्थित क्वार्टर नंबर 3 ए निवासी राजीव सरकार के घर का ताला तोड़कर करीब 1.33 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली गयी. राजीव सरकार डी-एडिक्शन सेंटर (कोलकाता द्वारा संचालित) जमशेदपुर के निदेशक हैं. वे ट्रेंनिग के लिए बाहर गये थे. लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. राजीव के बयान पर सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. ————ट्रेनिंग में गये थे सीलिगुड़ीदर्ज मामले के मुताबिक राजीव सरकार कंपनी की तरफ से 8 नवंबर को ट्रेनिंग में सीलिगुड़ी गये थे. 17 नवंबर को उनके स्टाफ ए राजन ने शाम साढ़े छह बजे दूरभाष से सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है और सामान बिखरा पड़ा है. सूचना के बाद वह ट्रेनिंग से वापस लौटे और पुलिस को सूचना दी.———-कोटसिदगोड़ा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हुई है. दोनों घटना में परिवार बाहर गया हुआ था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. शंभु प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी सिदगोड़ा.
Advertisement
सिदगोड़ा : डी-एडिक्शन सेंटर के निदेशक के घर 1.33 लाख की चोरी
चोरी गये सामान आइपैड (दो पीस) : 60 हजार रुपये घड़ी (चार पीस) : 30 हजार रुपयेचश्मा (दो पीस) : 30 हजार रुपये कपड़े : 10 हजार रुपये डीवीडी प्लेयर : 3 हजार रुपये वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा के बागुननगर ब्राह्मणी रोड स्थित क्वार्टर नंबर 3 ए निवासी राजीव सरकार के घर का ताला तोड़कर करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement