जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में वैसे तो पहले की कई कार्य ऑनलाइन होते हैं. यहां तक कि कैंपस सेलेक्शन के लिए परीक्षाएं भी ऑनलाइन होने लगी हैं. इसी बीच कॉलेज में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा बहाल करने की तैयारी की गयी है. इसके लिए कॉलेज संबंधित एजेंसियों से कोटेशन आमंत्रित कर रहा है. कॉलेज में एक एजुकेशनल सॉफ्टवेयर लगेगा, जिसके माध्यम से दाखिले के समय ही प्रत्येक छात्र का रजिस्ट्रेशन भी हो जायेगा.
इसके साथ छात्र से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दर्ज की जायेगी. पहचान पत्र भी कंप्यूटराइज्ड होगा, जो लाइब्रेरी कार्ड का भी काम करेगा. अलग से लाइब्रेरी कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा परीक्षा फार्म भरने के समय लाइब्रेरी से क्लीयरेंस लेने के लिए लाइन में लगने की झंझट से भी छुटकारा मिल जायेगा.
गेट पर होंगे प्राइवेट गार्ड
इसके साथ ही कॉलेज गेट पर प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड तैनात होंगे. आये दिन बाहरी या पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया जा रहा है. इसके लिए निविदा आमंत्रित की जा रही है. प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी ने बताया कि यहां 24 घंटे, तीन शिफ्ट में दो-दो सिक्यूरिटी गार्ड तैनात किये जायेंगे. इनमें से एक गनमैन होगा, जिसकी तैनाती रात्रि में होगी.