19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस के बाहर भी रहेगी रैगिंग पर नजर

कॉलेजों में होगा निगरानी समिति का गठन कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा अनिवार्य लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुररैगिंग केवल कॉलेज परिसर ही नहीं, बल्कि बाहर भी इस तरह की घटना हो सकती है. रैगिंग पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए कॉलेजों में निगरानी समिति का गठन किया जायेगा, जो कॉलेज के बाहर आसपास में स्थित सार्वजनिक […]

कॉलेजों में होगा निगरानी समिति का गठन कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा अनिवार्य लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुररैगिंग केवल कॉलेज परिसर ही नहीं, बल्कि बाहर भी इस तरह की घटना हो सकती है. रैगिंग पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए कॉलेजों में निगरानी समिति का गठन किया जायेगा, जो कॉलेज के बाहर आसपास में स्थित सार्वजनिक स्थलों पर नजर रखेगी. इस संबंध में कोल्हान यूनिवर्सिटी की ओर से कॉलेजों को निर्देश दिया जा रहा है. यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया कि हाल ही में यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन के आलोक में यह कदम उठाया गया है. हालांकि, कॉलेजों में पहले से ही एंटी रैगिंग सेल है, जिसकी जिम्मेवारी थोड़ी बढ़ायी जा रही है.क्या है गाइडलाइनगाइडलाइन के अनुसार कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. वहीं, कॉलेजों में गठित निगरानी समिति की नजर कॉलेज कैंपस या उसके बाहर तक ही नहीं होगी. समिति के सदस्य हॉस्टल, टॉयलेट, बाथरूम, कैंटीन के अलावा आसपास के सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड आदि स्थलों पर भी नजर रखेंगे.अभिभावक-छात्रों को देना होगा शपथ पत्रइसके अलावा स्नातक पार्ट वन, स्नातकोत्तर पार्ट वन व अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के साथ ही अभिभावक व छात्रों को शपथ पत्र देना होगा. यह शपथ पत्र यूजीसी की एंटी रैगिंग वेबसाइट पर देना होगा.———————————यूजीसी की गाइडलाइन मिली है. इसके मद्देनजर आवश्यक पहल की जा रही हैं. साथ ही सभी कॉलेजों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है.डॉ आरपीपी सिंह, वीसी, कोल्हान यूनिवर्सिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें