जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शस्त्र शाखा में पदस्थापित लिपिक सुनील शेट्टी को शस्त्र शाखा से हटा कर भूमि सुधार उप समाहर्ता( डीसीएलआर) कार्यालय भेज दिया है. साथ ही श्री शेट्टी नजारत का काम भी देखेंगे.
श्री शेट्टी के स्थान पर सामान्य शाखा की मीना केसरी को शस्त्र शाखा में भेजा गया है.
दूसरी ओर, जिला नाजिर शांतनु कुमार ओझा को नजारत शाखा से हटा कर धालभूमगढ़ अंचल कार्यालय भेजा गया है. धालभूमगढ़ अंचल कार्यालय में पदस्थापित दीपक कुमार साहा को जिला नाजिर बनाया गया है.