फोटो फाईल संख्या 18सोनुवा1 में खेतों में काम कर रही महिलाओं से वोट मांगते भाजपा प्रत्याशी गुरूचरण नायकप्रतिनिधि, सोनुवाधन कटनी का समय होने के कारण प्रत्याशियों को गांवों में लोग नहीं मिल रहें है़ जिससे प्रचार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ इसलिए प्रत्याशी वोट मांगने अब खेतों तक पहंुच रहें है़ कुछ इसी तरह का चुनाव प्रचार मंगलवार को सोनुवा में देखने को मिला़ यहां मनोहरपुर के भाजपा प्रत्याशी गुरूचरण नायक जब चुनाव प्रचार के लिए गांव पहंुचे तो गांव के अधिकतर लोग धान काटने के लिए खेतों में गये हुए थे़ प्रत्याशी गुरूचरण नायक भी वोट मांगने खेतों में जा पहंुचे़ महिलाओं को लुभाने के लिए गुरूचरण नायक ने हसुवा लेकर धान भी काटा़ बाद में महिलाओं ने गुरूचरण नायक के समक्ष गांव की समस्याओं को रखते हुए चुनाव में ध्यान रखने का आश्वासन दिया़ मौके पर प्रत्याशी श्री नायक प्रखंड के बंजीरा, मदांगजाहिर, उदयपुर, लोंजो, सेगईसाई, टोंटोसाई, निलाईगोट, झींगामारचा आदि गांवों में प्रचार किया़ मौके पर नटवर नायक, मुखिया अमित अंगरिया, मंगल सिंह भेंगरा, मनोज महतो, उत्त्म महतो, राजेष प्रधान, कृष्णा मुखी जोषी सुंडी आदि शामिल थे़
Advertisement
गांव-गांव खेत-खेत वोट मांगने पहुंच रहें प्रत्याशी
फोटो फाईल संख्या 18सोनुवा1 में खेतों में काम कर रही महिलाओं से वोट मांगते भाजपा प्रत्याशी गुरूचरण नायकप्रतिनिधि, सोनुवाधन कटनी का समय होने के कारण प्रत्याशियों को गांवों में लोग नहीं मिल रहें है़ जिससे प्रचार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ इसलिए प्रत्याशी वोट मांगने अब खेतों तक पहंुच रहें है़ कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement