निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का लिया संकल्पफोटो17 नोवा 1 – मानकी मुंडा को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का निर्देश देते सीओ.17 नोवा 2 – बैठक में उपस्थित मानकी-मुंडा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकिसान भवन में अंचलाधिकारी रवि किशोर राम की अध्यक्षता में आयोजित मानकी मुंडा संघ की बैठक में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का संकल्प लिया गया. सीओ रवि किशोर राम ने कहा कि मानकी-मुंडा को किसी राजनीतिक दल से प्रत्यक्ष जुड़ाव नहीं रखना है. गांव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इसके लिए घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर भेजना है. गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की चहलकदमी की सूचना अविलंब प्रशासन को दें, तत्काल कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा गांव के वोटरों को प्रभावित करने वाले प्रत्याशियों के बारे में भी सूचना दें. हडि़या, शराब व रुपये बांटने वालों पर भी कड़ी नजर मानकी-मुंडा को रखनी है. वोट प्रतिशत बढ़ा कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की अहम जिम्मेदारी मानकी-मुंडा की है. बैठक में मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप नायक, गणेश लागुरी, ब्रजमोहन पूर्ति, दामु चांपिया, हरीश चंद्र लागुरी, वामेया पूर्ति समेत दर्जनों गांवों के मानकी-मुंडा ने शिरकत की.
BREAKING NEWS
Advertisement
चुनाव प्रभावित करने वालों पर नजर रखेंगे मानकी-मुंडा
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का लिया संकल्पफोटो17 नोवा 1 – मानकी मुंडा को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का निर्देश देते सीओ.17 नोवा 2 – बैठक में उपस्थित मानकी-मुंडा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकिसान भवन में अंचलाधिकारी रवि किशोर राम की अध्यक्षता में आयोजित मानकी मुंडा संघ की बैठक में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement