30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं निकला समाधान, आज से रेल चक्का जाम

पांच मांगों के साथ मालगाडियों का परिचालन रोकेगा क्योंझर युवा परिषदयात्री टे्रनें बंद रहे रहेंगे मुक्त, मांगा लोगों से आंदोलन में सहयोग प्रतिनिधि, बड़बिल क्योंझर जिला में रेलवे सुविधाओं की मांग को लेकर युवा परिषद शनिवार से रेल चक्का जाम करेगा. चक्का जाम में यात्री टे्रनों का परिचालन नहीं रोका जायेगा बल्कि मालगाडि़यों का परिचालन […]

पांच मांगों के साथ मालगाडियों का परिचालन रोकेगा क्योंझर युवा परिषदयात्री टे्रनें बंद रहे रहेंगे मुक्त, मांगा लोगों से आंदोलन में सहयोग प्रतिनिधि, बड़बिल क्योंझर जिला में रेलवे सुविधाओं की मांग को लेकर युवा परिषद शनिवार से रेल चक्का जाम करेगा. चक्का जाम में यात्री टे्रनों का परिचालन नहीं रोका जायेगा बल्कि मालगाडि़यों का परिचालन पूरी तरह ठप करने की तैयारी है. परिषद ने पांच सूत्री मांगों के साथ रेलवे को 14 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था. इसे लेकर शुक्रवार को क्योंझर जिलापाल कार्यालय अतिरिक्त जिलापाल संग्राम केशरी स्वांई तथा पूर्वी तट रेलवे के डीसीएम विक्र म मिश्रा व क्योंझर युवा परिषद के सदस्यों के बीच लगभग दो घंटे तक वार्ता हुई. वार्ता में कोई हल नहीं निकलने पर परिषद पूर्वी तट रेलवे व दक्षिण पूर्वी रेलवे की मालगाडि़यों को रोकने की घोषणा की. मांगें (1) क्योंझर से भुवनेश्वर यात्री ट्रेन को भाया कटक होते हुए चलाया जाये,(2) क्योंझर भुवनेश्वर ट्रेन को सप्ताह में पांच के बजाये सात दिन चलाया जाये (3)टाटानगर विशाखापट्नम ट्रेन को सप्ताह में एक दिन के बजाये तीन दिन चलाया जाये (4) पुरी-बडिबल-चक्र धरपुर ट्रेन का टाटा नगर तक विस्तार (5)टाटा-बड़बिल ट्रेन का बोलानी तक विस्तारफोटो 14 बडिबल -2 बैठक करते क्योंझर युवा परिषद तथा अतिरिक्त जिलापाल तथा पूर्वी तट रेलवे प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें