जमशेदपुर: बुधवार प्रात : पांच बजे बिष्टुपुर राममंदिर में गणोश वंदना के साथ भगवान बालाजी उत्सव की विधिवत शुरुआत हुई. तत्पश्चात भगवान बालाजी का पवित्र ध्वज फहराया गया व विशेष पूजा-अर्चना हुई. प्रसाद वितरण हुआ. अपराह्न् तीन बजे वैदिक मंत्रोच्चर के साथ कलश स्थापना की गयी. जिसके बाद चक्रब्ज मंडल पूजा और भेरीतारणम की पूजा हुई. अंत में बलिदिग वंदनम के साथ भगवान से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की गयी.
सूर्य प्रभा वाहन में भगवान बालाजी ने किया नगर भ्रमण बिष्टुपुर राम मंदिर में 44वें ब्रह्नामोत्सव के पहले दिन गुरुवार की शाम सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गोविंदा-गोविंदा के जयकारे के साथ भगवान को नगर भ्रमण कराया. आलौकिक श्रृंगार कर भगवान बालाजी को सूर्य प्रभा वाहन में मंदिर प्रांगण से 5:30 बजे पूजा अर्चना के बाद निकाला गया.
बिष्टुपुर मेन रोड तथा आस-पास के इलाकों में घुमाते हुए शाम 7:30 बजे बालाजी को मंदिर में वापस लाया गया. नगर भ्रमण के दौरान भगवान के वाहन को उठाने और स्पर्श करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. ऐसी मान्यता है भगवान का वाहन स्पर्श मात्र करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
मौके पर बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, के पांडुरंग राव, एस गौरीशंकर प्रसाद, के ईश्वर राव, बीबी अप्पा राव, पी प्रभाकर राव, एसबी दुर्गा प्रसाद, डी भास्कर राव, एम चंद्रशेखर राव, सीएच रमणा, आरके मूर्ति, आइ श्रीनिवास, वाईए रामाराव, दुर्गा प्रसाद, पी सत्या राव, टी श्यामल राव, बी कृष्णा रेड्डी, एलआर रेड्डी, एमवाइ रेड्डी, पीएल राव, कदमा आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष केवीआर मूर्ति, वाइवी राजशेखर, सीनू राव, बी ईश्वर समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.