11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक विस्थापित मसले का समाधान

– प्रबंधन ने विस्थापित परिवारों से 10 दिन का समय मांगा- ग्रामसभा ने आश्वासन के बाद टेलिंग पौंड बंद वापस लियासंवाददाता, जमशेदपुरतालसा में विस्थापितों को नौकरी देने की मांग पर चल रहे आंदोलन को देखते हुए गुरुवार को तुरामडीह कांफ्रेंस हाल में यूसिल प्रबंधन ने ग्रामसभा के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. यहां प्रबंधन ने […]

– प्रबंधन ने विस्थापित परिवारों से 10 दिन का समय मांगा- ग्रामसभा ने आश्वासन के बाद टेलिंग पौंड बंद वापस लियासंवाददाता, जमशेदपुरतालसा में विस्थापितों को नौकरी देने की मांग पर चल रहे आंदोलन को देखते हुए गुरुवार को तुरामडीह कांफ्रेंस हाल में यूसिल प्रबंधन ने ग्रामसभा के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. यहां प्रबंधन ने 15 नवंबर तक विस्थापितों के मसले पर हल निकालने का आश्वासन दिया. वहीं ग्राम प्रधान मुर्मू ने कहा कि 2005 में आठ विस्थापित परिवार का स्क्रीनिंग हो चुका है. उनका 15 नवंबर के पहले साक्षात्कार लिया जाये. उसके बाद बाकी विस्थापित को क्रमबद्ध तरीके से नौकरी दिया जाये. उन्होंने कहा कि प्रबंधन को 15 नवंबर तक विस्थापितों के मसले पर प्रक्रिया शुरू करना होगा, अन्यथा विस्थापित परिवार यूसिल तुरामडीह माइंस को बंद करने को बाध्य होंगे. द्विपक्षीय वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (कार्मिक) सीएच शर्मा, एस पंडा, एसएन तिवारी एवं संजीव रंजन मौजूद थे. ग्रामसभा की ओर से दुर्गाचरण मुर्मू, भागवत मार्डी, सुधीर बेसरा, ललित हेंब्रम, अमीन हेंब्रम व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें