7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे में कैद होगी छठ घाटों की गतिविधियां

– आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम संवाददाता, जमशेदपुर महापर्व छठ के दौरान राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं (जिनकी राजनीतिक दलों से संबद्धता या प्रतिबद्धता है) की हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी. जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख छठ घाटों की वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है, ताकि पता […]

– आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम संवाददाता, जमशेदपुर महापर्व छठ के दौरान राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं (जिनकी राजनीतिक दलों से संबद्धता या प्रतिबद्धता है) की हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी. जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख छठ घाटों की वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है, ताकि पता चल सके कि छठ के बहाने राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं ने बधाई संदेश, शिविर, मुफ्त सामग्री वितरित कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सोमवार को ही छठ पर्व और मुहर्रम के दौरान किसी भी राजनीतिक दलों से संबंधित व्यक्ति, संस्था (संबद्धता एवं प्रतिबद्धता प्राप्त) के शिविर लगाने, मुफ्त सामग्री वितरित करने, बधाई संदेश देने पर रोक लगा दी गयी है. ऐसा करते पाये जाने पर जिला प्रशासन संस्था, व्यक्ति पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी मानते हुए कार्रवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें