13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विश्वविद्यालय: तय उम्र तक ही डिग्री में एडमिशन!

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री भी निर्धारित उम्र सीमा के अंदर ही मिलेगी. इस वर्ष विश्वविद्यालय में आरंभ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्रम में इसका खुलासा हुआ है. मामला ग्रेजुएट कॉलेज के जुड़ा, जिसके संबंध में कॉलेज की एक छात्र ने प्रभारी प्राचार्या को लिखित जानकारी देते हुए उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री भी निर्धारित उम्र सीमा के अंदर ही मिलेगी. इस वर्ष विश्वविद्यालय में आरंभ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्रम में इसका खुलासा हुआ है. मामला ग्रेजुएट कॉलेज के जुड़ा, जिसके संबंध में कॉलेज की एक छात्र ने प्रभारी प्राचार्या को लिखित जानकारी देते हुए उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है. इस पर प्रभारी प्राचार्या ने दूरभाष पर विश्वविद्यालय से संपर्क किया, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल सका है.

‘‘यह मामला मेरे संज्ञान में भी आया है. रेग्युलेशन को देखा जा रहा है. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जा येगा. रेग्युलेशन में यदि उम्रसीमा (एज बार) की छूट है, तो रजिस्ट्रेशन फार्म में संशोधन कर एज बार हटा दिया जायेगा.

डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विवि

जन्मतिथि 1989 से 1999 के बीच की

छात्र स्वीकृति प्रियदर्शनी ने बताया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म के अनुसार जन्मतिथि वर्ष 1989 से 1999 के बीच की होनी चाहिए. जबकि उनकी जन्मतिथि 1986 की है. इस कारण उनका रजिस्ट्रेशन फार्म रिजेक्ट हो जा रहा है. इस संबंध में कॉलेज परिसर स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में भी उन्होंने पूछताछ की. वहां बताये जाने पर हार्ड कॉपी में अपनी जन्मतिथि सुधार कर पुन: फार्म सबमिट करने का प्रयास किया, लेकिन वह पुन: रिजेक्ट हो गया.

अधिक उम्र में इंटर करनेवालों का क्या होगा

कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के लिए उम्रसीमा निर्धारित होने से वैसे लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है, जो अधिक उम्र में इंटर की परीक्षा में शामिल होते हैं. विश्वविद्यालय में जिस तरह उम्रसीमा तय कर दी गयी है, उससे स्पष्ट है कि अधिकतम 25-26 की उम्र के बाद कोई कोल्हान विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल नहीं कर सकता. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस पर अभी कुछ स्पष्ट कर पाने में असमर्थता जता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें