जमशेदपुर : प्रेम प्रस्ताव को खारिज करने के बाद युवक की ओर से फोन पर बर्बाद करने की मिली धमकियों से परेशान वीमेंस कॉलेज की बीसीए पार्ट टू की छात्रा श्रुति पाल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
घटना मंगलवार को ओल्ड सीतारामडेरा की है. श्रुति को फंदे से लटकता देख परिवार वाले उसे उतार कर टीएमएच अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीतारामडेरा पुलिस ने शव को जब्त कर लिया, बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है. इसमें मृतका ने जमालपुर के लक्ष्मणपुर निवासी विकास कुमार को सजा दिलाने की मांग की है. नोट के अनुसार विकास फिलहाल डिमना के सुभाष कॉलोनी में रहता है. मृतका के परिजनों ने लिखित शिकायत की है.