जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन हिदायत खान ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वह चार साल से इस पद पर थे.
उन्होंने प्रदेश के 24 जिलों में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कमेटी का गठन में बड़ी भूमिका निभायी थी. श्री खान ने मंगलवार को जुगसलाई स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन इस्तीफे की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ठीक है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत मनमानी करते हैं. वह लंबे समय से उन्हें दरकिनार कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष भाड़े के अल्पसंख्यक लोगों के लेकर चलने का काम करते थे, जो आपत्ति जनक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपेक्षा से वह मर्माहत था.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब रांची में अल्पसंख्यकों से मिलने आये, तब मुझे प्रवेश पत्र तक नहीं मिला. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में साल में एक बार इफ्तार पार्टी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ करती है, इस साल प्रदेश अध्यक्ष ने इफ्तार पार्टी तक आयोजन करने नहीं दिया, जबकि मैंने पिछले साल किया था.
हिदायत खान न केवल अच्छे इंसान हैं, बल्कि कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी मुझे नहीं है. मेरे अलावा पार्टी के वरीय नेता उनसे बात करेंगे, उनकी आपत्ति सुनेंगे. उन्हें मनायेंगे.
विजय खां, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पू.सिंहभूम.