जमशेदपुर: शुक्रवार सुबह को पुरी दिल्ली पुरूषोतम एक्सप्रेस में टाटानगर स्टेशन पर गलत कोच पोजिशन बताने के कारण दर्जनों यात्रियों परेशान हुए. इस कारण परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
इस कारण यहां ट्रेन थोड़ी देर लेट हुई. टाटानगर पूछताक्ष केंद्र से एसी कोच का पोजिशन इंजन की ओर से बताया गया और जनरल कोच पीछे की ओर, जबकि ट्रेन टाटा पहुंची तब ट्रेन में एसी पीछे और जनरल कोच आगे की ओर था.
इस कारण दर्जनों यात्रियों ने ऑन डय़ूटी सहायक स्टेशन मैनेजर से शिकायत भी की. इधर, टाटानगर ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर से टाटा के गलत कोच पोजिशन दी गयी. इससे यात्रियों को हुई परेशानी और गलत कोच पोजिशन की एक रिपोर्ट चक्रधरपुर कंट्रोल को की गयी है.