Advertisement
आपसी विवाद में घटी घटना, बिष्टुपुर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
जमशेदपुर: बिष्टुपुर के गुरुद्वारा बस्ती में हनुमान मंदिर के पास रविवार की रात स्थानीय निवासी विक्की सोनकर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. विक्की के शरीर में तीन गोलियां लगी है. उसे गंभीर स्थिति में टीएमएच में भरती कराया गया है. गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर चार के मकान नंबर-56 निवासी विक्की के परिजनों के अनुसार […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर के गुरुद्वारा बस्ती में हनुमान मंदिर के पास रविवार की रात स्थानीय निवासी विक्की सोनकर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. विक्की के शरीर में तीन गोलियां लगी है. उसे गंभीर स्थिति में टीएमएच में भरती कराया गया है.
गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर चार के मकान नंबर-56 निवासी विक्की के परिजनों के अनुसार गीतांजलि बार के मालिक कल्लू सोनकर के बेटे ज्योति सोनकर ने गोली मारी है. ज्योति ने छह गोलियां चलायी. इनमें से दो गोलियां विक्की की पेट में और एक गोली बायें पैर में लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, डीएसपी बीएन सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल और टीएमएच में पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखा बरामद किया है.
विक्की के परिवारवालों ने बताया कि रात 10:15 बजे विक्की घर से कुछ दूरी पर हनुमान मंदिर के पास अपने दोस्त अमन व राजा के साथ बात कर रहा था. इस बीच ज्योति वहां आया और विक्की को अपने साथ बुलाकर ले गया. इसके बाद उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. विक्की भागते हुए लहूलुहान हालत में घर पहुंचा और घरवालों को बताया कि ज्योति ने गोली मार दी. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा. विक्की का सोनारी कागल नगर में सिविल कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.
रामनवमी में हुआ था विवाद
परिवार वालों के अनुसार विक्की और ज्योति के बीच रामनवमी में झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच केस चल रहा था. इसी बीच 28 अगस्त को दोनों ने कोर्ट में समझौता किया था. ज्योति दहेज प्रताड़ना के मामले में जेल से कुछ दिन पहले बाहर आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement