जमशेदपुर: काशीडीह लाइन नंबर तीन निवासी प्रशांतो चटर्जी (55) की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गयी. एमजीएम पुलिस ने उसकी नगA हालत में लाश बालीगुमा स्थित खड़िया बस्ती के नाले से बुधवार को बरामद की.
28 घंटे बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की. घटना स्थल से पुलिस ने कुल्हाड़ी भी बरामद की है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. परिवार वालों के कहने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. प्रशांतो का मोबाइल व कपड़ा जब्त नहीं हो सका है.
कटक जाने की बात कह घर से निकला था
पुलिस ने गुरुवार को शव की पहचान की. प्रशांतो के परिवार वालों को बुलाकर पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक 16 सितंबर की शाम चार बजे प्रशांतो घर से कटक जाने की बात कह कर घर से निकला था. उसने पत्नी से दो सौ रुपये भी लिया था. उसी दिन शाम साढ़े सात बजे पत्नी से अंतिम बार बात की थी. इसके बाद से मोबाइल बंद था. जब देर रात वह घर नहीं लौटा, तो गुरुवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.