आदित्यपुर/गम्हरिया: सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए ले जाया गया. डीबीसी मोड़ के समीप माल वाहक वाहन (जेएच05 पी 9805) द्वारा सवारी टेम्पो (जेएच05 डब्ल्यू 4436) को पीछे से ठोकर मार देने से टेम्पो पर सवार दुलारी मांझी समेत पांच यात्री घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार डीबीसी मोड़ के समीप ही माल वाहक वाहन द्वारा एक बाइक सवार को धक्का मार दी गयी. इस घटना में बाइक सवार गिर गया. वहीं माल वाहक वाहन अनियंत्रित होकर खड़ी टेंपो को टक्कर मार दिया. जिससे टेंपो पलट गया. टेंपो पर सवार सभी यात्री घायल हो गये. घटना के बाद भाग रहे गाड़ी को लोगों द्वारा पीछा किया गया. लोगों को आते देख चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर ली.
बाइक चालक-राहगीर घायल जख्मी
बीको मोड़ के समीप तेज गति से आ रही बाइक (जेएच 05 एटी 3632) द्वारा सड़क पार कर रहे राहगीर को धक्का मार दी गयी. इसमें राहगीर मामूली रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद भाग रहा बाइक डिवायडर से टकराकर गिर गयी. इसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
टेंपो ने दूध विक्रेता को ठोंका
कांड्रा थाना क्षेत्र के पिंड्राबेड़ा के समीप गम्हरिया की ओर जा रहे साइकिल सवार दूध विक्रेता को पीछे से आ रही टेंपो ने धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया.
आपस में भिड़े बाइक, घायल
चररी पहाड़ी के समीप तेज गति से आ रही दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों बाइक चालक दूर जा गिरे. घटना के बाद पुलिस द्वारा आस-पास के लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. वहीं दोनों बाइक को कांड्रा पुलिस ने जब्त कर ली.