जमशेदपुर: औचक निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम नवीन तलवार ने शनिवार की देर रात ड्यूटी के दौरान मच्छरदानी लगा कर सो रहे रेल कर्मियों को पकड़ा. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिया. उन्होंने इसकी रिपोर्ट डीआरएम राजीव अग्रवाल को भेजी है. जानकारी के अनुसार एडीआरएम ने टाटानगर और टाटा के ब्रांच लाइन एरिया में निरीक्षण के दौरान पाया कि गेट पर ड्यूटी देने वाले रेलकर्मी मच्छरदानी और चादर ओढ़कर सो रहे हैं.
वहीं ब्रांच लाइन में ट्रेनों का मूवमेंट सुरक्षित रहे, इसके लिए पेट्रोलिंग के लिए तैनात गैंगमैन ब्रांच के स्टेशन (हॉल्ट) में सोये हुए थे. ज्ञात हो कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने से ट्रेन हादसा हो सकता है. एडीआरएम ने टाटानगर सहित चाईबासा स्टेशन एरिया में भी निरीक्षण किया, यहां सेफ्टी की अनदेखी कर रहे कई रेलकर्मी को ऑन स्पॉट पकड़ा. वहीं इस दौरान कई कार्यालय जो खुले रहने चाहिए वो बंद पाये गये.
टाटा : डोरमेटरी में सो रहे थे टीटीइ
एडीआरएम न्ने टाटानगर स्टेशन में ऑन ड्यूटी टीटीइ सत्येंद्र कुमार को डोरमेटरी में सोते हुए पकड़ा. इसके अलावा एडीआरएम ने टाटानगर जनरल बुकिंग काउंटर, पूछताछ केंद्र में लेट नाइट औचक निरीक्षण किया.
कहां क्या गड़बड़ी मिली
1. टाटानगर हल्दीपोखर ब्रांच लाइन के अंतर्गत बुरूडीह रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर गेटमैन मच्छरदानी लगाकर सो रहा था
2. टाटानगर हल्दीपोखर ब्रांच लाइन गोलपहाड़ी के समीप रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर गेटमैन सोये हालत में पकड़ा गया
3. सालगाझड़ी रेलवे फाटक (हॉल्ट भवन) पर गैंगमैन सोये हालत में पकड़ाये, उनकी ड्यूटी ब्रांच लाइन में पेट्रोलिंग की थी
4. टाटानगर ब्रांच ट्राक्शन (टीएसएस) में रूम बंद कर नशा की हालत में रेलकर्मी सोये हुए पकड़े गये