घाटशिला: घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने गुरुवार को रांची में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपमान किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने दूरभाष पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुवार को रांची में जो कुछ भी हुआ.
वह झारखंड के लिए अच्छा नहीं हुआ. रांची में पीएम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिस तरह से अपमान किया गया.
वह सीएम का नहीं, बल्कि झारखंड का अपमान हुआ है. इसका बदला झामुमो लेगा. उन्होंने कहा कि भरी सभा में भाजपाइयों ने सीएम हेमंत सोरेन का अपमान किया. उनके खिलाफ नारेबाजी की. बैनर और पोस्टरों को फाड़ दिया. ऐसा कर भाजपाइयों ने सीएम का नहीं, झारखंड का अपमान किया है. इसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके विरोध में झामुमो गांव- गांव में भाजपा के खिलाफ जुलूस निकालेगा और भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ेगा.