जमशेदपुर: नयी दिल्ली- पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12876) में चाईबासा के बड़ा नीमडीह निवासी प्रमोद रंजन खत्री एवं उनकी पत्नी के पास से उचक्के ने लाखों के स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली.
श्री खत्री स्लीपर कोच एस 2 में सवार थे. बुधवार की रात जब ट्रेन गया स्टेशन से टाटानगर के लिए खुली. खिड़की के पास वाले बर्थ में अचानक एक उचक्का आया और श्री खत्री की पत्नी के पास रखे बैग को लेकर ट्रेन से कूद गया. पीड़ित यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी.
मगर तब तक उचक्का फरार हो गया था. पीड़ित यात्री ने टाटानगर पहुंच कर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. बैग में सोने के जेवरात, मंगलसूत्र, पैन कार्ड, उनके कार्यालय के जरूरी दस्तावेज, छह हजार रुपये नगद था.