जमशेदपुरः टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा (एजीएम) 14 अगस्त को होने जा रही है. एजीएम में नये एमडी की घोषणा या फिर एचएम नेरूरकर को एक्सटेंशन दिया जायेगा, इस पर भी घोषणा संभव है. हालांकि, इसको लेकर किसी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन तिथि की घोषणा कर दी गयी है.
टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा में यह पहला मौका होगा जब चेयरमैन के तौर पर सायरस मिस्त्री मौजूद होंगे. यह उनका पहला स्वतंत्र एजीएम होगा. इससे पहले नये चेयरमैन के तौर पर एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा ने उनको पिछले ही एजीएम में सबसे परिचय कराया था. इस एजीएम के दौरान सारे निवेशकों के सवालों का जवाब भी दिया जाता है.
इसी साल के सितंबर माह में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरूरकर सेवानिवृत होने वाले है. यह भी संभावना है कि एजीएम के पहले सार्वजनिक तौर पर एमडी के बारे में कंपनी अपना फैसला घोषित कर दे, फिर एजीएम में जाये.
डिविडेंड पर भी होगा फैसला
टाटा स्टील के निवेशकों को कितना डिविडेंड दिया जाना है, इसको लेकर भी कई फैसले लिये जायेंगे. इस बार डिविडेंड बढ़ता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी. क्योंकि, कंपनी ने बीते वित्तीय वर्ष में करीब पांच हजार करोड़ से अधिक के घाटा दिखाया है.
एजीएम में भाग लेने जायेंगे अध्यक्ष
टाटा स्टील के एजीएम में भाग लेने के लिए यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह को बुलावा भेजा जायेगा. यूनियन के प्रतिनिधियों को वहां स्थान दिया जाता है. वैसे इससे पूर्व में सिर्फ पीएन सिंह ही अकेले गये थे, और किसी भी पदाधिकारी को जाने की इजाजत नहीं दी गयी थी.