जमशेदपुर: धातकीडीह स्थित जैन कॉलेज में नये सत्र के साथ ही दो वर्षीय फुल टाइम पीजीडीएम कोर्स की शुरुआत हो रही है. इसके लिए कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
प्रथम बैच की कक्षाएं 11 अगस्त से शुरू होगी. उक्त जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अंगद तिवारी, डीन प्रो मुकुल पांडेय, पारसनाथ मिश्र व अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से दी.
वे गुरुवार को धातकीडीह स्थित कॉलेज कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एक्सएलआरआइ के बाद एकमात्र जैन कॉलेज में दो वर्षीय पीजीडीएम फुल टाइम कोर्स की शुरुआत हो रही है. कॉलेज को कोर्स के लिए एआइसीटीइ से मान्यता मिल चुकी है. यह कोर्स गम्हरिया के मनोहरपुर स्थित नव निर्मित भवन में संचालित होगा.
इससे पूर्व 09 अगस्त को नये भवन का विधिवत उद्घाटन होगा. नामांकन प्रक्रिया कॉलेज के धातकीडीह कार्यालय में ही चल रही है. 50 प्रतिशत अंकों से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी दाखिला ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनका कैट, मैट, जैट समेत अन्य में से किसी एक मैनेजमेंट एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य है. कोर्स चार सेमेस्टर में पूरा होगा, जिसकी फीस 2.10 लाख रुपये, जो अन्य संस्थानों से काफी कम है. विद्यार्थी फीस का भुगतान किस्तों में कर सकते हैं. उनके लिए कॉलेज में स्कॉलरशिप योजना भी है. कॉलेज में पीजीडीएम के विद्यार्थियों के लिए दो स्तर पर कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा. पहले स्तर पर कैंपस प्लेसमेंट स्थानीय कैंपस में होगा, जबकि दूसरे स्तर पर जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस (कॉलेज) के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय में किया जायेगा.