जमशेदपुर :बारीडीह बस्ती (सिदगोड़ा थाना) की संध्या देवी (44) स्कूटी के लिए जिद कर रही थी. इससे नाराज होकर पति अभिषेक कुमार ने लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी. सिर फटने से संध्या की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. पत्नी की हत्या के बाद अभिषेक पैदल ही सिदगोड़ा थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया.
उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस को बताया, उसने अपनी पत्नी संध्या देवी की हत्या कर दी है. वह पत्नी की हरकतों से परेशान था. वह अक्सर घर से बाहर रहती थी. उसके अवैध संबंध भी थे. सिर्फ पैसे लेने के लिए मेरे घर आती थी. अभिषेक ने बताया, वह चालक है.
उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं. पत्नी (संध्या) भालुबासा में रहती थी. धनतेरस के दिन वह घर आयी और स्कूटी के लिए 70 हजार रुपये की मांग करने लगी. वह रुपये देने में असमर्थ था. इसे लेकर विवाद हुआ. सोमवार की सुबह पुन: 70 हजार के लिए झगड़ने लगी. इसी दौरान आवेश में आकर उसने रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. सोमवार को भी एक्टिवा स्कूटी खरीदने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. मामले की जांच की जा रही है.
पुत्र के बयान पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज
अभिषेक के बेटे रोशन कुमार ने बताया, मम्मी और पापा के बीच सुबह में झगड़ा हुआ था. इसके बाद पापा ने रॉड से मम्मी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मम्मी की मौत के बाद उसने चाचा व अन्य लोगों को जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना की पुलिस पुहंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे के बयान पर सिदगोड़ा थाना में पिता अभिषेक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हुआ था.