19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 कंपनियों में काम बंद, बैठाये गये 30 हजार से अधिक कामगार, सरकार से गुहार

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र. ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी की मार से बेजार आदित्यपुर : ऑटोमोबाइल सेक्टर में आयी मंदी ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की कमर तोड़ दी है. वर्तमान में करीब 700 छोटे व मंझोले उद्योगों में काम बंद हो गये हैं या फिर बंद होने की स्थिति में हैं. […]

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र. ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी की मार से बेजार

आदित्यपुर : ऑटोमोबाइल सेक्टर में आयी मंदी ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की कमर तोड़ दी है. वर्तमान में करीब 700 छोटे व मंझोले उद्योगों में काम बंद हो गये हैं या फिर बंद होने की स्थिति में हैं. इससे 30,000 से अधिक कामगार प्रभावित हुए हैं. इन्हें तत्काल काम से बैठा दिया गया है.
इस बीच उद्यमियों ने तत्काल राज्य सरकार से मदद की गुहार लगायी है. उद्यमियों का कहना है कि इस गंभीर औद्योगिक संकट की घड़ी में राज्य सरकार की मदद से उद्योगों को बचाया जा सकता है, जिससे हजारों लोगों के रोजगार का संकट टल जायेगा. इस संबंध में लघु उद्योग भारती (लउभा) के जिला अध्यक्ष सह उद्यमी रूपेश कतरियार का कहना है कि उद्योग के हर क्षेत्र में मंदी आयी है.
टिमकेन जैसी कंपनियां भी साल में दो बार ब्लॉक क्लोजर कर रही है, जबकि उसके उत्पाद रेलवे व अन्य बड़ी कंपनियों में जाते हैं. वर्तमान में कंपनियों की जो स्थिति बन गयी है, उसे साफ शब्दों में कहा जा सकता है कि छोटे व मंझोले उद्योगों में आर्थिक आपातकाल की स्थिति बनी है. करीब एक सप्ताह के अंदर करीब 700 कंपनियों में काम बंद हुए हैं और यही स्थिति रही तो अन्य कंपनियों में भी काम बंद हो जायेंगे.
गाड़ी वाले से लेकर दुकानदार भी प्रभावित : औद्योगिक क्षेत्र में आयी मंदी का असर गाड़ी मालिकों व दुकानदारों पर भी देखने को मिल रहा है. जिस तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर पर औद्योगिक क्षेत्र की अधिकांश कंपनियां निर्भर हैं, उसी तरह औद्योगिक क्षेत्र पर गाड़ी मालिक, दुकानदार भी निर्भर हैं. मंदी का असर इनलोगों पर पड़ा है. उद्योगों पर निर्भर होटलों में लोगों की आना-जाना कम हो गया है. ठीक उसी तरह छोटे-छोटे दुकानदारों की बिक्री भी काफी कम हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें