जमशेदपुर : टाटा मेन हाॅस्पिटल (टीएमएच) प्रबंधन की ओर 80 वर्ष और इससे अधिक उम्र के मरीजों के लिए विशेष सेवा की शुरुआत की गयी है. ऐसे मरीजों को ओपीडी जांच के लिए पूर्व में चिकित्सक के समक्ष नंबर लेने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. इसके अंतर्गत बुजुर्गों के लिए फार्मेसी, पैथोलॉजी लैब, कैश काउंटर और रिपोर्ट कलेक्शन काउंटर तक सीधी पहुंच सुनिश्चित कर दी गयी है.
Advertisement
बुजुर्ग मरीजों काे टीएमएच में नहीं लगानी होगी लाइन
जमशेदपुर : टाटा मेन हाॅस्पिटल (टीएमएच) प्रबंधन की ओर 80 वर्ष और इससे अधिक उम्र के मरीजों के लिए विशेष सेवा की शुरुआत की गयी है. ऐसे मरीजों को ओपीडी जांच के लिए पूर्व में चिकित्सक के समक्ष नंबर लेने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. इसके अंतर्गत बुजुर्गों के लिए फार्मेसी, पैथोलॉजी लैब, […]
ओपीडी परामर्श के लिए फोन या इंट्रानेट या टीएमएच विश्वास ऐप पर प्री-बुकिंग की अनिवार्यता समाप्त की गयी है. निर्धारित उम्र सीमा के मरीजों के मेडिकल बुक पर लोगो स्टिकर लगाया जा रहा है. टीएमएच हेल्पडेस्क की ओर से चस्पा किये जा रहे लोगो की पंच लाइन ‘विश्वास साथ का’ लिखा हुआ है.
24 जून ने अस्पताल यह विशेष सेवा प्रारंभ की गयी है. टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन की ओर से मंगलवार को इस सेवा के बारे में जानकारी दी गयी. टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इलाज में हो रही परेशानी व लंबी कतार में खड़े होने की समस्या को अलग-अलग मंच पर उठाया गया था. इसके आधार पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सेवा में सुधार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement