Advertisement
जमशेदपुर : भाजपा ने तीन राज्यों में स्पेशल पावर एक्ट को खत्म कर दिया : डॉ अजय
जमशेदपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि भाजपा देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है. जनता से जुड़े मुद्दे व उनकी नीतियों के खिलाफ बात करनेवाले को वह देशद्रोही करार दे रही है. कांग्रेस ने आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट के लिए अपने वचन पत्र में सिर्फ समीक्षा करने की बात […]
जमशेदपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि भाजपा देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है. जनता से जुड़े मुद्दे व उनकी नीतियों के खिलाफ बात करनेवाले को वह देशद्रोही करार दे रही है. कांग्रेस ने आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट के लिए अपने वचन पत्र में सिर्फ समीक्षा करने की बात लिखी, तो भाजपा वाले हंगामा मचाने लगे. पर असलियत यह है कि उस एक्ट को त्रिपुरा, मेघालय अौर अरुणाचल प्रदेश से भाजपा ने पहले ही हटा दिया है. डॉ अजय गुरुवार को जमशेदपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर जमशेदपुर से झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन भी थे. यह बताया गया कि वह 22 अप्रैल को नामांकन करेंगे.
डॉ अजय ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में 72 हजार रुपये देश के पांच करोड़ गरीबों को दिये जाने की घोषणा पर भाजपा व उनसे जुड़े लोग कह रहे हैं कि इससे अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर 72,000 रुपये गरीबों व बेरोजगारों के खाते में जायेगा, तो इससे वह पढ़ाई कर सकेगा, पेट की आग बुझा सकेगा और दवा खरीद सकेगा.
एक भी घर टूटने नहीं दूंगा : चंपई : मौके पर महागठबंधन प्रत्याशी चंपई सोरेन ने कहा कि अगर वे सांसद बने, तो वादा करते हैं कि एक घर भी टूटने नहीं देंगे. पहले भी उन्होंने बिष्टुपुर में एक भी मकान नहीं तोड़ने दिया. पिछले दिनों बिरसानगर, कृष्णा नगर, छायानगर सहित कई इलाकों में लोगों के घर तोड़े गये.
लोगों ने प्लास्टिक बिछा कर रातें बितायीं. उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में नरक जैसी स्थिति है, लेकिन उसे सुधारने के बजाय सरकार प्राइवेट नर्सिंग होम अौर अस्पतालों को बढ़ाने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement