जमशेदपुर : सिदगोड़ा के एक्स टाइप क्वार्टर नंबर 119 के रहने वाले चिरंजीवी के घर में प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने लैपटॉप सहित कई सामानों की चोरी कर मौके से फरार हो गये. घटना 12 मार्च की रात करीब आठ से नौ बजे के बीच की है. घटना के संबंध में चिरंजीवी ने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चिरंजीवी अपने परिवार के साथ बाजार गये थे. उसी दौरान चोर गिरोह के लोग पीछे का दीवार फांद कर घर में प्रवेश किये और उसके बाद दीवार पर टंगी चाभी को हुक से अपनी ओर खींच कर पीछे गेट का ताला खोला. ताला खोलने के बाद घर में प्रवेश कर लैपटॉप, गैस का पासबुक, म्यूजिक सिस्टम आदि चुरा लिया.