जमशेदपुर: पेट्रोल और डीजल के बाद अब गैस सिलिंडर की कीमत में भी वृद्धि कर दी गयी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर (नन सब्सिडीवाले) में 20.50 रुपये की वृद्धि कर दी है. नयी कीमतें पहली जुलाई से लागू हो गयी हैं, जो 31 जुलाई तक जारी रहेंगी. 13वां नन सब्सिडीवाला सिलिंडर अब 1022.50 रुपये में मिलेगा. पिछले माह इसकी कीमत 1002 रुपये थी.
सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलिंडर पूर्व की भांति 437 रुपये में उपलब्ध है. 19 किलोवाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में भी 32 रुपये की वृद्धि कर दी गयी है.
जून में इसकी कीमत 1718 रुपये थी, जुलाई माह में यह 1750 रुपये में उपलब्ध रहेगा. मई में यह सिलिंडर 1747.50 रुपये में उपलब्ध था. पांच किलो के नन सब्सिडीवाले सिलिंडर की कीमत 460 रुपये से बढ़ाकर 479.50 रुपये कर दी गयी है, जबकि पांच किलोवाला सिलिंडर पूर्व की भांति 162 रुपये सब्सिडी रेट पर उपलब्ध है. पिछले चार माह से लगातार गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी देखने को मिली थी. 13वें नन सब्सिडीवाले रसोई गैस सिलिंडर की मार्च में कीमत 1183 रुपये, अप्रैल में 1077 मई में 1027 और जून में 1002 रुपये थी.