जमशेदपुर: आप वही वादा करें, जिसे आप पूरा कर सकें. यहीं एथिक्स होता है. यह बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम स्टील आनंद सेन ने कहीं. वे मंगलवार को टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में आयोजित एथिक्स माह के शुभारंभ के अवसर पर समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव सतीश सिंह मौजूद थे.
आनंद सेन ने कहा कि किसी संगठन या इसके कर्मचारियों के पास जो विश्वास और विश्वसनीयता है, वही एथिक्स का पहला संकेत है. इस मौके पर आनंद सेन और सतीश सिंह ने एथिक्स शुभंकर (मसकॉट) को लांच किया, जिसकी आकृति एक कसी हुई मुट्ठी है और इसकी प्रत्येक मुड़ी हुई अंगुलियां पांच बुनियादी मूल्यों अखंडता, एकता, उत्कृष्टता, आपसी समझ और जिम्मेदारी का प्रतीक है.
इस अवसर पर टाटा स्टील के एक बैंड ग्रुप जेमहब ने संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह के दौरान टाटा स्टील के 13 लोकेशंस को भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये जोड़ा गया था. कार्यक्रम की शुरुआत एथिक्स काउंसिलर तृप्ति राय ने किया.अध्यक्षता कॉरपोरेट एथिक्स सीनियर मैनेजर रोहित ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन कॉरपोरेट एथिक्स के असिस्टेंट मैनेजर जयदीप विश्वास ने किया.