10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के हज यात्रियों को चुकाने होंगे 13-14 हजार अधिक रुपये

19 जुलाई तक जमा करनी होगी अंतिम किस्त जमशेदपुर : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्राा खर्च तय कर दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार झारखंड के हज यात्राा ियों को 13-14 हजार रुपये अधिक चुकाने होंगे. दूसरी किस्त में जहाज किराया को भी जोड़ दिया गया है. अजीजिया श्रेणी के हज […]

19 जुलाई तक जमा करनी होगी अंतिम किस्त

जमशेदपुर : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्राा खर्च तय कर दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार झारखंड के हज यात्राा ियों को 13-14 हजार रुपये अधिक चुकाने होंगे. दूसरी किस्त में जहाज किराया को भी जोड़ दिया गया है. अजीजिया श्रेणी के हज यात्राा ियों को 13,450 रुपये अधिक और ग्रीन श्रेणी को 14,200 रुपये अधिक जमा करने होंगे. एक रियाल की कीमत 16.4250 आंकी गयी हैं. आजमीन- ए- हज को दूसरी व अंतिम किस्त 19 जुलाई तक जमा करा देनी होगी.

वेटिंग लिस्टवाले 72 हज यात्राा ियों के बारे में निर्णय लिया जायेगा. खादिमुल हुजाज के प्रमुख हाजी अब्दुल रब अंजुम ने हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से घोषित हज यात्राा खर्च की दूसरी किस्त का एलान कर दिया. खादिमुल हुजाज के मुताबिक झारखंड से जानेवाले अजीजिया श्रेणी के हज यात्राियों को पूर्व में जमा 81 हजार के अलावा 80,450 रु पये और जमा करने होंगे, वहीं ग्रीन श्रेणी वालों को भी 81 हजार पहली किस्त के अलावा 1,11,200 रु पये और हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करने होंगे, जबकि पिछले साल हज यात्राा के लिए रवाना होने वाले हज यात्राियों को अजीजिया श्रेणी में 1,48,000 व ग्रीन श्रेणी में 1,78,000 रु पये ही जमा करने पड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें