जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों के बाद बहरागोड़ा कॉलेज में भी मान्यता बगैर ही बीएससी की पढ़ाई का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय ने कॉलेज में नये सत्र से बीएससी पार्ट वन में एडमिशन पर रोक लगा दी है. इसके बाद कॉलेज में बीएससी पार्ट वन का नामांकन स्थगित कर दिया गया है.
अब राज्य सरकार की अनुमति मिलने तक इस कॉलेज में भी बीएससी की पढ़ाई नहीं होगी. इससे पूर्व सरायकेला स्थित केएस कॉलेज और चांडिल स्थित सिंहभूम कॉलेज में इसी तरह का मामला प्रकाश में आ चुका है, जिसके बाद इन दोनों कॉलेज में भी नामांकन व पढ़ाई स्थगित कर दी गयी है.