आइआइटी जेइइ एडवांस का रिजल्ट निकला
आइआइटी जेइइ संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस) का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. टॉप 100 सफल विद्यार्थियों में पांच लड़कियां ही स्थान बना सकीं. राजस्थान के चित्रंग मुर्दिया ने 334 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया. लड़कियों में आइआइटी रुड़की क्षेत्र से अदिति ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.
रांची/जमशेदपुर : आइआइटी जेइइ संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस) में झारखंड के विद्यार्थियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद के आयुष मुखर्जी को झारखंड में पहला स्थान मिला है. आयुष ने पूरे देश में 40 वां रैंक लाया है. आयुष ने डीपीएस धनबाद से 12 वीं की परीक्षा पास की है. जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय के किसलय राज को ऑल इंडिया में 77 वां रैंक मिला. अब तक की सूचना के अनुसार, किसलय झारखंड में दूसरे स्थान पर रहे हैं.
रांची के आदित्य कुमार ने देश में 84 वां रैंक प्राप्त किया है. सूचना के अनुसार, आदित्य राजधानी के टॉपर बने हैं. आदित्य संत थॉमस स्कूल धुर्वा के छात्र हैं. ओबीसी वर्ग में उज्ज्वल कुमार को देश में 41 वां रैंक मिला है. रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो समेत राज्य के अन्य शहरों के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के दावे के अनुसार, झारखंड से करीब 650 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता पायी है.
चित्रंग को 334 अंक : जेइइ के प्रभारी और आइआइटी खड़गपुर के प्रोफेसर एमके पाणिग्रही ने बताया : देश भर में कुल पंजीकृत 1,26,997 उम्मीदवारों में 27,151 उत्तीर्ण हुए. सफल विद्यार्थियों में केवल 11 प्रतिशत लड़कियां हैं.