जमशेदपुर : बारीडीह भाेजपुर कॉलाेनी पार्क की व्यवस्था को देखकर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लाेगाें से इसका उपयाेग वॉकिंग-याेग के लिए करने काे कहा. सीएम ने कहा कि पार्क छाेटा है, लेकिन सुंदर है. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी काे निर्देश दिया कि वह यहां ट्रेनिंग के लिए याेग शिक्षकाें काे नियुक्त करें, जाे सभी काे याेग […]
जमशेदपुर : बारीडीह भाेजपुर कॉलाेनी पार्क की व्यवस्था को देखकर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लाेगाें से इसका उपयाेग वॉकिंग-याेग के लिए करने काे कहा. सीएम ने कहा कि पार्क छाेटा है, लेकिन सुंदर है.
अक्षेस के विशेष पदाधिकारी काे निर्देश दिया कि वह यहां ट्रेनिंग के लिए याेग शिक्षकाें काे नियुक्त करें, जाे सभी काे याेग से जाेड़कर निराेग रहने की क्रिया सिखाये. पार्क की देखरेख के लिए स्थानीय महिला-पुरुषाें की एक कमेटी बनाने की भी सलाह उन्हाेंने दी.
रघुवर दास ने कहा कि पार्क की सुरक्षा,स्वच्छता स्थानीय लाेगाें की जिम्मेदारी है, इसमें युवाआें काे अहम भूमिका निभानी हाेगी. राज्य सरकार ने तय किया है कि स्मार्ट शहरों में दादा-दादी पार्क बनाये जायेंगे. उन्हाेंने लोगों से आह्वान किया कि प्रतिदिन 25 मिनट चलें, जिससे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, रक्तचाप जैसी जीवनशैली जनित बीमारियां शरीर में घर नहीं कर पायेंगी. योग जरूर करें. वे नियमित योग करते हैं. याेग से शरीर निरोग रहता है.