Advertisement
बदमाशों ने पांच वाहनों में लगायी आग, घरों को बनाया निशाना
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 1-बी में अज्ञात बदमाशों ने रविवार देर रात पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. एक घर के पर्दा में भी बदमाशों से आग लगा दी. आग की लपटे देखकर एक महिला ने शोर मचाया तो लोग जमा हुए और आग बुझायी. सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 1-बी में अज्ञात बदमाशों ने रविवार देर रात पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. एक घर के पर्दा में भी बदमाशों से आग लगा दी. आग की लपटे देखकर एक महिला ने शोर मचाया तो लोग जमा हुए और आग बुझायी. सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची.
बदमाशों ने एक बाइक, एक इंडिगो कार, एक सुमो, टाटा मैजिक गाड़ी समेत एक घर के पर्दा में आग लगा दी थी.सोमवार की सुबह विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. बाद में सिटी एसपी प्रभात कुमार और बिरसानगर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बस्ती की महिला विंदा देवी ने बताया कि उनकी मैजिक गाड़ी घर के पास खड़ी थी. रात एक बजे उनकी नींद खुली तो प्लास्टिक जलने की दुर्गंध आयी.
बाहर निकली तो देखा कि प्लास्टिक में आग लगी हुई है. पड़ोसी विश्वजीत बारीक की बाइक में भी आग लगी थी. उसने विश्वजीत को जगाया, इसके बाद सबने मिलकर आग बुझाया.
कुछ देर बाद पता चला कि एक घर के पर्दा में भी बदमाशों ने आग लगा दी है. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बिरसानगर थाना प्रभारी को मामला दर्ज कर पुलिस गश्त तेज करने का आदेश दिया. बस्ती के लोगों को एसपी ने आश्वस्त किया है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मशाल लेकर आये थे युवक, जो मिला जलाकर चले गये. विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल को कुछ महिलाओं ने बताया कि रात में युवक मशाल लेकर बाइक से आये थे. रास्ते में उन्हें जो मिला उसमें आग लगाकर फरार हो गये. दस दिन पूर्व भी बस्ती में एक टेंपो में बदमाशों ने आग लगा दी थी. सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस नहीं करती है पेट्रोलिंग, खुद पकड़ेंगे बदमाशों को : बस्तीवासी. बिरसानगर जोन वन बी के महिला-पुरुषों ने बताया कि पुलिस रात में सिर्फ मुख्य मार्ग पर ही पेट्रोलिंग करती है. महिलाओं ने कहा कि अब वह खुद बस्ती में नाइट पेट्रोलिंग करेंगी. महिला और बस्ती के युवकों ने तय किया है कि वे ग्रुप बना कर घटनाओं को अंजाम देने वालों को पकड़ेंगे.
असामाजिक तत्वों ने बस्ती में कई वाहनों को जलाने का प्रयास किया है. यह गंभीर विषय है. सिटी एसपी ने खुद मौके पर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने पुलिस को और सक्रिय रहने का आदेश दिया है.
पवन अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि, पूर्वी विधानसभा.
बस्ती के लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली है. कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. केस दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी, जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.
प्रभात कुमार , सिटी एसपी, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement