Advertisement
बाइक सवारों ने महिला को धक्का दे चेन छीना
जमशेदपुर : गोलमुरी थानांतर्गत एबीएम कॉलेज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मंजू देवी को धक्का दे सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. धक्का से महिला को हल्की चोट भी लगी है. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन 100 मीटर दूर खड़ी पीसीआर वैन वहां तब पहुंची, जब लोगों ने […]
जमशेदपुर : गोलमुरी थानांतर्गत एबीएम कॉलेज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मंजू देवी को धक्का दे सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. धक्का से महिला को हल्की चोट भी लगी है. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन 100 मीटर दूर खड़ी पीसीआर वैन वहां तब पहुंची, जब लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोलमुरी थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे व मामले को शांत कराया. साथ ही पीड़ित महिला को थाना चल कर शिकायत करने की बात कही. वहीं महिला ने अपने पति के साथ थाना आने के बात कह कर वहां से चली गयी. महिला ने बताया कि वह गोलमुरी स्थित केरला ट्रांसपोर्ट के पास रहती है. सोमवार की शाम को वह पड़ोसी महिला शिवानी के साथ सब्जी खरीदने के लिए एबीएम स्कूल के पास आयी थी.
लौटते समय पीछे से बाइक पर दो युवक आये और धक्का देकर गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोलमुरी पुलिस की पीसीआर वैन और पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर आयी. पुलिस ने भीड़ देख कड़क स्वर में वहां के लोगों से बातचीत करने लगी, जिससे मौजूद लोग व पीड़ित महिला अाहत हो गयी.
पुलिस ने जब महिला को थाने चल कर छिनतई की रपट दर्ज कराने को कहा, तो महिला ने पति के साथ आने की बाद कही. इस पीसीआर वैन के एक पुलिसकर्मी में घटना पर ही संदेश जताने लगे. लोगों ने कहा कि पुलिस की इस तरह के अमर्यादित व्यवाहर के कारण ही अपराधी पनप रहे हैं और लोग थाने तक रपट लिखाने नहीं जाते.
100 डायल में नहीं मिला कोई रिस्पांस
महिला ने बताया कि घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने 100 नंबर डायल कर फोन कर जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन वहां टेलीफोन ऑपरेटर महिला ने सही प्रकार से रिस्पांस नहीं दिया. इस कारण से पुलिस को पहुंचने में काफी देरी हुई. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त भी पुलिस की पीसीआर वैन कुछ ही दूरी पर ही खड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement