जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने गुरुवार को घर-घर जाकर वेज रिवीजन की विफलता समेत मजदूरों के मुद्दों को लेकर अभियान चलाया. अभियान को साकची फ्लावर मिल एरिया और आसपास के इलाके में समर्थन मिला. कमेटी मेंबरों के अलावा कर्मचारियों के परिवार का भी समर्थन मिला. इस दौरान उन्होंने ुवर्तमान यूनियन की कमजोरियों से लोगों को अवगत कराया.
इससे पूर्व श्री पांडेय ने अपने आवास के सामने कमेटी मेंबरों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में वेज रिवीजन को लेकर की जा रही बहानेबाजी की तथा मजदूरों के हितों की अनदेखी की चर्चा की. कहा गया कि कई विभागों के आइबी व मैनिंग समेत कई मुद्दे रूके हुए है. रघुनाथ पांडेय के साथ सारे लोग घर-घर जाकर लोगों की राय जानने की कोशिश की.वेज रिवीजन को लेकर आर या पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की गयी. इस दौरान महिलाओं ने भी रघुनाथ पांडेय का साथ देने की बात कही. अभियान के दौरान उनके साथ पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम मोइनुद्दीन, सरोज पांडेय, अश्विनी माथन, ई सतीश कुमार, मंगलेश्वर सिंह, सरोज पांडेय, ए श्रीवास्तव, रवि पांडेय, दर्शन सिंह बाबरा, जेपी पांडेय, अनवर अली, सामंतो, अभय शर्मा, नागेंद्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
अभियान जारी रहेगा : रघुनाथ
पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रखा जायेगा. हम लोग सिर्फ चाहते है कि वेज रिवीजन बेहतर हो और जल्द हो. लोगों को जागरूक करना जरूरी है. सत्ता में बने रहने के लिए रांची से लेकर हर तरफ लोग जा रहे हैं, लेकिन वेज रिवीजन समझौता नहीं किया जा रहा है.
कोई फर्क नहीं पड़ता है : पीएन सिंह
अध्यक्ष पीएन सिंह ने बताया कि मेरे खिलाफ कोई अभियान चलाते है और अगर फायदा हो जाता है तो करता रहे. कुछ लोग नेतागिरी का नया ट्रेंड विकसित कर रहे है तो करें.इससे कर्मचारियों का वेज रिवीजन नहीं होने वाला है.