19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

102 लोगों की जांच, जॉन्डिस के आठ नये मरीज मिले

जमशेदपुर : धातकीडीह और उसके आसपास की बस्तियों में लगातार मिल रहे जॉन्डिस के मरीजों को देखते हुए रविवार को भी बस्ती में स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में डॉक्टरों ने 102 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें से जॉन्डिस के आठ नये मरीज मिले. साथ […]

जमशेदपुर : धातकीडीह और उसके आसपास की बस्तियों में लगातार मिल रहे जॉन्डिस के मरीजों को देखते हुए रविवार को भी बस्ती में स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में डॉक्टरों ने 102 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें से जॉन्डिस के आठ नये मरीज मिले.
साथ ही कैंप में मौसमी बीमारी से ग्रसित लोगों को भी दवायें दी गयी. इसके अलावा जॉन्डिस से पीड़ित मरीजों के ब्लड सैंपल लिये गये. रविवार को आठ नये मरीजों के मिलने से पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 138 हो गयी है. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि जब तक इन इलाकों से जॉन्डिस की बीमारी खत्म नहीं हो जाती है, तब तक मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांच होती रहेगी.
साथ ही लोगों को जागरूक किया जायेगा, ताकि बीमारी के बढ़ते प्रभाव को रोका जाये. विभाग द्वारा लिये जा रहे ब्लड सैंपल को जांंच के लिए रिम्स भेजा जा रहा है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि इसी इलाके में लगातार जॉन्डिस के मरीज क्यों मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें