भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रभान सिंह का रविवार की देर रात निधन हो गया. वे 84 साल के थे. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. चंद्रभान सिंह जनसंघ काल से भाजपा से जुड़ कर जिले में संगठन की बुनियाद को मजबूत किया. वे अपने पीछे पुत्र राजेश एवं भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गये.
पुत्र राजेश सिंह भाजपा के युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं. खाद्य-आपूर्ति मंत्री सरयू राय, महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत जिला भाजपा के अन्य नेताओं ने भी उनके घर पहुंच पुत्र राजेश एवं परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना दी. मंगलवार सुबह नौ बजे बालीगुमा स्थित उनके पैतृक आवास से अंतिम दर्शन के बाद सुवर्णरेखा घाट में उनका दाह संस्कार किया जायेगा.