11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोड़ाबांधा विवाद में भाजपा-झामुमो आमने-सामने

जमशेदपुर : गाेविंदपुर थाना में घाेड़ाबांधा निवासी आशीष पॉल के बयान पर झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, जुमला साेरेन, बहादुर बेसरा, विक्टर साेरेन, सुनील गाेराई, मुन्ना प्रमाणिक उर्फ गुड्डू, लाल बाबू राय, बाबी कुरैशी, आमीर अली अंसारी समेत 20-25 अज्ञात लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष के बयान पर उक्त लाेगाें के खिलाफ […]

जमशेदपुर : गाेविंदपुर थाना में घाेड़ाबांधा निवासी आशीष पॉल के बयान पर झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, जुमला साेरेन, बहादुर बेसरा, विक्टर साेरेन, सुनील गाेराई, मुन्ना प्रमाणिक उर्फ गुड्डू, लाल बाबू राय, बाबी कुरैशी, आमीर अली अंसारी समेत 20-25 अज्ञात लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष के बयान पर उक्त लाेगाें के खिलाफ नजायज मजमा बनाकर हथियार से लैस हाेकर घर में घुस कर मारपीट करने, छेड़खानी करने, जान से मारने की धमकी देने आैर चेन छीन लेने की धारा लगायी गयी है. आशीष पॉल ने बताया कि उक्त लाेगाें ने शुक्रवार काे उनके घर पर हमला कर बुजुर्ग व महिलाआें के साथ मारपीट की.
हमारी जमीन पर आशीष ने कर रखा है कब्जा : राम सोरेन
झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के भाई राम साेरेन ने गाेविंदपुर थाना काे लिखित शिकायत साैंप कर आराेप लगाया है कि घाेड़ाबांधा निवासी आशीष पॉल ने उनकी खतियानी जमीन पर कब्जा जमा कर रखा है. जिसका खाता नंबर 58, प्लाट नंबर 666 आैर रकवा 0.24 एकड़ है. आशीष पॉल भूमि माफिया है, उसके द्वारा सरकारी, वन विभाग की भी काफी जमीन की बिक्री की गयी है. बस्ती के लाेगाें द्वारा जब भी इसका विराेध किया जाता है ताे यह जान से मारने आैर केस-मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है. राम साेरेन ने जमीन संबंधी कागजात साैंपे है.
राज्यपाल से शिकायत : झामुमाे से जुड़े जिप सदस्य पिंटू दत्ता, संजीव सरदार, बाघराय मार्डी, चंद्रवती महताे, कालीपदाे गाेराई, भुवन सबर ने शनिवार काे सर्किट हाउस में राज्यपाल द्राैपदी मुर्मू से मिलकर आदिम जनजाति की जमीन हड़पने की शिकायत की. उन्हाेंने कहा कि गाय-बैल काे जबरन पकड़ कर जिला प्रशासन गरीब आदिवासियाें पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर रहा है.
एसएसपी से मिला मुखिया समन्वय समिति का प्रतिनिधिमंडल : शुक्रवार को घोड़ाबांधा में हुई मारपीट के मामले को लेकर शनिवार को मुखिया समन्वय समिति पूर्वी सिंहभूम के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश सरदार, घाेड़ाबांधा के मुखिया बहादुर बेसरा आैर झायुमाे के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप कर रामदास साेरेन पर मारपीट का आरोप लगाने वालाें के खिलाफ जांच करवाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आरोप लगाने वाला आशीष पॉल एक संदिग्ध व्यक्ति है, जिसका पुराना इतिहास गाेविंद थाना में लंबित है.
इसकी जांच की जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान सोरेन, विजय हंसदा, सलिल मुखर्जी, पप्पू उपाध्याय, सूरज गौड़, सुभाष रंजन पात्राे आदि शामिल थे.
झामुमो नेताओं को साजिशन फंसा रही भाजपा : मोहन
जमशेदपुर. झामुमाे जिला समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के मामले में झामुमाे काेल्हान पूरा एकजुट हाेकर खड़ा रहेगा. साेमवार काे काेल्हान के सभी विधायक, केंद्रीय, जिला, प्रखंड, पंचायत स्तरीय नेता-कार्यकर्ता हजाराें की संख्या में एसएसपी, डीसी कार्यालय का घेराव करेंगे.
इसका नेतृत्व झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक चंपई साेरेन करेंगे. उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में शनिवार काे झामुमाे जिला समिति की बैठक के बाद पत्रकाराें से बात करते हुए पार्टी केंद्रीय महासचिव माेहन कर्मकार ने कहा कि साजिश के तहत भाजपा झामुमाे के वरिष्ठ नेताआें काे फंसाने चाहती है. पूरे प्रदेश में यह खेल प्रशासन के साथ मिलकर खेला जा रहा है.
चमरिया गेस्ट हाउस मेें श्रद्धांजलि आैर उलियान में सभा का आयाेजन किया जायेगा. इसमें पार्टी सुप्रीमाे शिबू साेरेन, हेमंत साेरेन समेत केंद्रीय नेता शामिल हाेंगे. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी कार्यकर्ताआें के घराें पर झंडा लगाया जायेगा आैर एक अगस्त से भाजपा भगाआे अभियान चलाया जायेगा. जिला, नगर प्रखंड स्तर पर सभी बूथ कमेटियाें में चार-चार साेशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे. बैठक में रामदास साेरेन पर भाजपा द्वारा लगाये गये आराेपाें काे राजनीति से प्रेरित बताया गया.
इस मामले में भाजपा की साजिश का भंडाफाेड़ करेंगे. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय उपाध्यक्ष सबिता महताे, विधायक कुणाल षाड़ंगी, माेहन कर्मकार, राजू गिरी, शेख बद्दरुदीन, सुमन महतो, लालटू महताे, राजीव कुमार महताे काबलू, यदुनाथ बास्के, सनातन माझी, प्रमोद लाल, रोडेया सोरेन, सुनील महतो, शिवचरण हांसदा, कान्हू सामंत, महाबीर मुर्मू, पवन सिंह, संजीव सरदार, सागेन पूर्ती मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें