जमशेदपुर: सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसइ सूत्रों के अनुसार सीबीएसइ के 12वीं का रिजल्ट 26 मई (सोमवार) को जारी किया जायेगा.
रिजल्ट जारी होने के 21 दिनों तक असंतुष्ट विद्यार्थी अपना आवेदन क्षेत्रीय कार्यालय में भेज सकते हैं. इस बार बारहवीं की परीक्षा में देश भर में 10 लाख 29 हजार 874 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.
इसमें छात्रों की संख्या 6 लाख, तीन हजार 64 जबकि छात्राओं की संख्या 4 लाख 26 हजार 810 थी. पिछले साल की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 9.2 फीसदी का इजाफा हुआ है.