जमशेदपुर : झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन शनिवार काे टीएमएच में इलाजरत कांग्रेस के वरीय नेता सह पूर्व सांसद बागुन सुंबरुई से मिलने पहुंचे. उन्हाेंने पूर्व सांसद का हाल जाना. डॉक्टराें ने उन्हें बताया कि बागुन सुंबरुई की तबीयत काफी खराब हाे गयी है. शिबू साेरेन ने कहा कि बागुन सुंबरुई झारखंड की शान हैं. झारखंड अलग राज्य के आंदाेलन में उनका काफी साथ मिला. बागुन सुंबरुई जल्द स्वस्थ्य हाें, इसके लिए वह प्रार्थना करेंगे. शिबू साेरेन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी तबीयत खराब हाेने की जानकारी उन्हें मिली है.
उन्होंने कहा कि संसद में उनसे कई बार मिल चुका हूं, काफी कुशल वक्ता के रूप में वह जाने जाते रहे हैं. दिल्ली जब जायेंगे, ताे उनसे मिलकर कुशल क्षेम जानेंगे. टीएमएच में शिबू साेरेन के साथ चंपई साेरेन, रामदास साेरेन, सुमन महताे, पवन सिंह, गुरमीत सिंह गिल, श्यामल रंजन सरकार, डॉ ओम प्रकाश, जगदीश नारायण चौबे आदि माैजूद थे.