Advertisement
भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई पर हमला
जमशेदपुर : बर्मामाइंस बीओसी कंपनी गेट के पास पकौड़ी दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे दीनानाथ झा उर्फ बबुआ झा पर रविवार की शाम 4.30 बजे तीन युवकों ने रॉड से जानलेवा हमला किया. बबुआ झा बर्मामाइंस पंच रोड निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक झा के भाई हैं. बीच-बचाव करने गये सागर राय से भी हमलावरों […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस बीओसी कंपनी गेट के पास पकौड़ी दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे दीनानाथ झा उर्फ बबुआ झा पर रविवार की शाम 4.30 बजे तीन युवकों ने रॉड से जानलेवा हमला किया. बबुआ झा बर्मामाइंस पंच रोड निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक झा के भाई हैं. बीच-बचाव करने गये सागर राय से भी हमलावरों ने मारपीट की.
घायल बबुआ झा को सागर राय थाना ले गये, यहां से पुलिस ने उन्हें एमजीएम अस्पताल भेजा. प्राथमिक चिकित्सा के बाद बबुआ को टीएमएच रेफर कर दिया गया है. बबुआ झा के मुताबिक तेल कटिंग के पूर्व में हुए विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, भाजपा नेता के भाई पर रॉड से हमला करने वाले सोनू कर्मकार, राकेश मुखी और अजय की तलाश में सिद्धू-कान्हू बस्ती में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. तीनों फरार है. दबाव बनाने के लिए पुलिस फरार एक आरोपी के भाई महेश को पकड़कर थाना ले आयी. इसके विरोध में महेश के परिजनों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया. हालांकि थाना प्रभारी ने सबको समझाकर शांत कराया. सूचना मिलते ही डीएसपी अनुदीप सिंह और टेल्को थानेदार शंकर ठाकुर भी वहां पहुंच गये थे.
ठेला हटाने आये थे हमलावर, बबुआ को देखकर किया हमला
बर्मामाइंस पुलिस के मुताबिक बीओसी गेट के पास एक पकौड़ी का ठेला लगा था. जिसका उद्घाटन करने के लिए बबुआ झा को बुलाया गया था. इसी दौरान बाइक से सोनू, राकेश और अजय वहां पहुंचे. तीनों ने पकौड़ी वाले को वहां से ठेला हटने को कहा. तीनों की नजर ठेला के पास खड़े बबुआ झा पर पड़ गयी. इसके बाद तीनों ने पूर्व तेल कटिंग के विवाद को लेकर उस पर रॉड से हमला कर दिया. चोट से बबुआ झा का सिर फट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement