जमशेदपुर: सुरक्षा व बार-बार रिपेयरिंग के झंझट से बचने के लिए शहर में स्थित सभी गोलचक्करों को नया लुक दिया जायेगा. इसे लेकर व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. करीब सात गोलचक्कर को बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इनमें साकची बस स्टैंड गोलचक्कर, जुस्को गोलचक्कर सहित टीएमएच गोलचक्कर शामिल है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी को नया साइज दिया जा रहा है. गोलचक्कर में नयी व्यवस्था के तहत लाइट का भी इंतजाम किया जा रहा है. वहीं सौंदर्यीकरण पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. यहां पौधारोपण भी किया जा रहा है.
लगेंगे एलक्ष्डी लाइट
शहर के कई स्थानों पर एलक्ष्डी लाइट लगाये जा रहे हैं. रोड लाइट वेपर लाइट से एलक्ष्डी लाइट में बदलने की कवायद तेज कर दी गयी है. इसके तहत बिष्टुपुर एरिया में नये पोल लगाये जा रहे हैं. नार्दन टाउन के कई इलाके में नयी व्यवस्था लागू किया जा रहा है.
ऐसे मिलेगा नया लुक
गोलचक्कर में नहीं होगा ग्रिल का इस्तेमाल
ईंट की जगह स्लैग से बने ब्लॉक का होगा प्रयोग
गोलचक्करों को किया जा रहा थोड़ा ऊंचा, आने-जाने वाली गाड़ी को देखने में दिक्कत नहीं हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है
गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण का काम तत्काल पूरा करने की कोशिश हो रही है. करीब सात गोलचक्कर को दुरुस्त किया जा रहा है. इन्हें हर दृष्टिकोण से सुंदर बनाया जा रहा है.
-राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को